Latest News

कनाडा में बड़े भारतीयों पर हमले,डेढ़ महीने में तीन हत्याएँ,4 रहस्मयी मौतें

By 03-1-2023

Published on 03 Jan, 2023 11:31 AM.

वेंकोवर(प्रजातंत्र शक्ति,गुरशरण) कनाडा में भारतीय मूल के लोगों पर जानलेवा हमले की बढ़ती घटनाओं से भारतीय समाज में डर का माहौल बन गया है। पिछले डेढ़ महीने में हमला की तीन घटनाएं हुई हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय ही निशाने पर हैं या वे नस्लीय नफरत का शिकार हो रहे हैं।चिंता का कारण है कि बड़ी संख्या में अप्रवासी भारतीय युवा आजीविका के लिए पार्ट टाइम नौकरियां कर रहे हैं। ज्यादातर देर रात तक काम करते हैं। दिसंबर में अल्बर्टा में सनराज सिंह (24) की हत्या की गई। दिसंबर में ही ओंटारियो के मिसिसा वैगा में पवनप्रीत कौर (21) की गोली मारकर हत्या की गई। नवंबर में ब्रिटिश कोलंबिया में महकप्रीत सेठी (18) की छुरा घोंपकर हत्या की गई।

कनाडा में सरकार ने विदेशियों के रिहाइशी संपत्ति खरीदने पर रोक लगा दी है। कोविड के बाद से रियल एस्टेट की कीमतें बढ़ रही हैं। माना जा रहा था कि कीमतें विदेशी नागरिकों द्वारा संपत्ति में निवेश करने के चलते बढ़ रही हैं।

 

Viewers: 57193

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper